गया/ Pradeep Ranjan गया शह के काली बाड़ी मोहल्ला के रहने वाले मनीष पंकज को मानवाधिकार संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें फूल- माला पहनाकर बधाई दी है.
बता दें कि बुद्ध और चाणक्य की धरती बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर मनीष पंकज के मनोनयन पर संगठन के अधिकारियों ने बधाई दी है. अधिकारियों ने मनीष पंकज को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इनके नेतृत्व में संगठन का तेजी से विस्तार होगा और आम आवाम के हितों में यह उल्लेखनीय कार्य करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफल होंगे.
video
इस मौके पर मनीष पंकज ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मानव अधिकार संगठन को आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस संगठन में रहकर हम समाज के हित में बेहतर काम करेंगे. इस संगठन को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे. ऐसे गरीब तबके के लोग जो प्रताड़ित हैं और उन्हें किसी भी तरह की कानूनी सहायता नहीं मिल रही है. हम वैसे लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे.
इस मौके पर शंकर चौधरी, सुनील बंबइया, प्रमोद यादव, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए.
बाईट
मनीष पंकज (प्रांतीय अध्यक्ष- मानवाधिकार संगठन)