चाईबासा: अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत दिवस गुरुवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाई गई. शहीद- ए- आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर कांग्रेसियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा. जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. जवां उम्र में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को हंसते- हंसते गले लगा लिया था. देश के लिए युवाओं के लिए वे आदर्श और प्रेरणाश्रोत है. उन्हें लाहौर षड़यंत्र के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी.
मौके पर कांग्रेस के राजकुमार रजक, त्रिशानु राय, लक्ष्मण हांसदा, बबलू कुमार रजक, शंकर बिरुली, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, जगदीश सुंडी, जंग बहादुर, बुल्लू दास, मो. इमरेज, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur