सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) चक्रधरपुर में बुधवार को टाउन काली मंदिर के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया. कलश यात्रा सुबह 8.00 बजे, छठ नदी घाट से आरंभ हुआ. जहां 1008 महिलाओं द्वारा कलश उठाया गया.
विज्ञापन
कलश यात्रा में मां के स्वरूप में आकांक्षा घई मुख्य आकर्षण बनी हुई थी. भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा पुरानी बस्ती, राजबाडी रोड पवन चौक के रास्ते टाउन काली मंदिर में जाकर सम्पन्न हुआ. चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में पुजारी गोपाल षाड़ंगी, व उज्जवल षाड़गी द्वारा मां की पूजा अर्चना, कलश स्थापना की गयी एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित की गयी. वहीं 27 मार्च षष्ठी तिथि से 31 मार्च तक चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा.
विज्ञापन