खरसावां: प्रखंड में पांच ट्रांसफार्मरों के चोरी हो जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खरसावां के बडाकुड़मा और सिगाडीह में लगे 5 ट्रांसफार्मर की चोरी अज्ञात चोरों ने चालू लाइन में बिजली काट कर कर लिया है. इस वजह से दोनो गावों के दर्जनों घरों में अंधकार छाया हुआ है. गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड अंतर्गत बडाकुड़मा और सियाडीह गांव में सोमवार की रात बिजली की ऑख मिचौली जारी थी. इसी का लाभ उठाते हुए आधी रात में चालू लाइन को काटकर अज्ञात चोरों ने बडाकुड़मा गांव के अलग- अलग बिजली खम्बों में लगे 16- 16 केवी के चार और सियाडीह गांव में 16 केवी के एक ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया है. इसके 6 माह पूर्व भी अज्ञात चोरों ने सियाडीह गांव मेंएक ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. कई बार अज्ञात चोरों को ग्रामीणों द्वारा दौड़ाया भी गया, लेकिन उन्हे पकड़ पाने मे ग्रामीण नाकाम रहे.
बिजली विभाग को लिखित शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नही किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने पांचों गांव में 100 से अधिक उपभोक्ताओं को उन पांच ट्रांसफार्मरों से बिजली कनेक्शन दिया था. ट्रांसफॉर्म चोरी होने के कारण ग्रामीणों को कुछ दिनों तक बिना बिजली के रहना होगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur