कुचाई: मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में कुचाई के अरूवां, बंदोलोहर, बारूहातु, छोटासेगोई, गोमेयाडीह, मरांगहातु, पोड़ाकाटा, रोलाहातु, रूगुडीह, तिलोपदा पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्रीमति कुजूर ने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार सृजन के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से लाभुकों के जीवन स्तर पर क्या बदलाव हो रहा है. इसका आंकलन करें. सभी योजनाओं की नियमित समीक्षा हो, योजनाओं को शत- प्रतिशत धरातल पर उतारा जाए एवं जिनके लिए योजनाएं चल रही हैं उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि हर हाल में लोंगों के आय में वृद्धि हो, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. गरीब, मजदूर, किसान सभी वर्ग एवं समुदाय के परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हेतु सरकार कार्य कर रही है.
इस दौरान बीडीओ ने वैसे मनरेगा योजनाये जिसमें 75 से 100 प्रतिशत के बीच हो चुका है, वैसी योजनाओ को पूर्व अविलंब करते हुए योजना को बंद करने, मनरेगा मजदुरों को ससमय मजदुरी भुगतान भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार का मजदुरी भुगतान करने में विलंब न हों. कुचाई प्रखंड में 87‐55 प्रतिशत मजदूरों मनरेगा योजना से जोड़ा गया है. मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना, दीदी- बाड़ी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, सिंचाई कूप का निर्माण, पशु शेड का निर्माण, सोक पीट का निर्माण, कंपोस्ट पीट का निर्माण, आंगनबाड़ी का निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई.
इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया भीमसेन गागराई, बीपीओ कुन्दन वाजपेई, वार्ड सदस्य लुबुराम सोय, जेई रामराय हेम्ब्रम, मनोज सोय सहित सीएफटी, मनरेगा मेट, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur