कुचाई के भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में खूंटी लोकसभा अन्तर्गत खरसावां विधानसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विधानसभा स्तर पर तीरंदाजी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
तीरंदाजी प्रतियोगिता सांसद गोल्डन एरो तीरंदाजी प्रतियोगिता के नाम पर किया जाएगा. वही निर्णय लिया गया कि खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आगामी 25 मार्च तक होगा. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है. जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके.
उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए ही फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सके. इसके अलावे बैठक में सगंठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा बूथ कमिटि को सशक्त करने, पन्ना प्रमुख के गठन पर विशेष जोर दिया गया. इसके अलावे अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, जिला मंत्री दुलाल स्वासी, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार, लखीराम मुंडा, धनश्याम मुंडा, मनोज मुदूईया, मदन सिंह मुंडा, दास सोय, कान्डे सुमरूई, डुमू गोप, रंजन प्रधान, सोनाराम पातर, जगमोहन सोय, आसु मुंडा, कृष्णा सोय, संतोष प्रधान आदि उपस्थित थे.