चांडिल/ Manoj Swarnkar चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर कल प्रतिपदा से श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा श्याम मन्दिर परिसर मे 15 दिवसीय भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है.
उक्त जानकारी देते हुए कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की 22 मार्च से चैती नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है इसको लेकर श्याम मन्दिर परिसर में कल से नवरात्र के 9 दिन एव रामनवमी से हनुमान जयंती तक 6 दिन रात्रि 8:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमे मन्दिर समिति के भजन गायक रवि शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरी कुण्डु, सहित अन्य गायक भजन संध्या मे उपस्तिथ हो कर संकीर्तन करेंगे. साथ ही प्रत्येक दिन महाआरती के बाद सभी भक्तो के लिए प्रसाद की वयवस्था की गई है. मौके पर दुर्गा चौधरी, राजीव साव, चंदन रूंगटा, परमानंद पसारी, हरीश सुल्तनीया, पप्पू सुल्तनीया, भोला नाथ जालान, श्रवण जालान, अश्विनी शर्मा, नीलकमल जालान, रोहित चौधरी, मोन्टी चौधरी, जॉनी बागड़िया सहित अन्य उपस्तिथ थे.