खरसावां: रविवार को पथ निरीक्षण भवन में आजसू प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया. आजसू केन्द्रीय कमिटि के निदेशानुसार आगामी 30 मार्च तक सभी प्रखंड कमिटि का विस्तार किया जाएगा. साथ ही आगामी 15 अप्रेल तक सभी पंचायत कमिटि का पूर्नगठन करने किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधानसभा प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका ने कहा कि मिशन-2024 विधानसभा चुनाव आजसू पार्टी का लक्ष्य है. चुनाव जीत कर केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनाने की तैयारी के लिए बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करे. उन्होने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से आजसू पाटी को मजबूती मिलेगी. आजसू कमिटि के द्वारा दिये गये टास्क को हर हाल में पूरा करना है.
श्री जारिका ने कहा कि आजसू पार्टी अब खरसावा में भी संगठन को सशक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है. इसमें कई चुनौतियों से मुकाबला भी करना है. पार्टी की पूंजी ही संघर्ष है. इसी की बदौलत अलग राज्य के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधानसभा प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, अनिल डे, रिश्री दास, लालजी जारिका, सुरज कुमार महतो, राजेन्द्र तांती, मानकी मेंलगाड़ी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur