कांड्रा/ Bipin Varshney भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन द्वारा एक सम्मान समारोह का रविवार को कांड्रा थाना क्षेत्र के पिंड्राबेड़ा में आयोजन किया गया. जिसमें गुजरात के केवडिया में संपन्न हुए 29 वां एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे जिला के तीरंदाज अनिल लोहार का भव्य स्वागत किया गया.
लोगों ने फूल माला पहना कर तीरंदाज का हौसला बढ़ाया. इस स्पर्द्धा में सरायकेला- खरसावां के अनिल लोहार ने दो स्वर्ण व एक रजत पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की. तीरंदाज अनिल लोहार कांड्रा के पिंड्राबेडा का रहने वाले हैं. मौके पर अनिल लोहार ने मैदान में नियमित रुप से अभ्यास करते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया.
मौके पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली ने कहा कि तीरंदाजों ने गुजरात में बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का मान बढाया है. स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली, सरायकेला जिला के राहुल देव महतो, रापचा पंचायत की उपमुखिया सुनीता बाला महतो, कोच प्रेम चंद्र मार्डी एवं काफी संख्या में आर्चरी खिलाड़ी एवं गांव के युवा उपस्थित थे.