कांड्रा/ Bipin Varshney स्वतंत्रता सेनानी एवं चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की 285 वीं जयंती के अवसर पर 21 मार्च को गोपाल मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन शहीद रघुनाथ महतो चुआड़ सेना द्वारा आहूत किया गया है. इसके मद्देनजर रविवार को कांड्रा के हरिहरपुर विनय महतो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो और शैलेंद्र महतो ने विभिन्न गांव से आए प्रतिनिधियों को अपने वक्तव्य में कहा कि गोपाल मैदान में होने वाली विशाल जनसभा जो शहीद रघुनाथ महतो के जन्म दिवस में मनाया जा रहा है. उसे ऐतिहासिक बनाने हेतु लाखों की संख्या में कुड़मी भाई- बहन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.
बैठक में कांड्रा, बांकीपुर, धातकीडीह, पालूबेड़ा, डुराग, बड़ामारी, हरिहरपुर, और दर्जनों गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो, कुर्मी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राम महतो, विजय महतो, राजकिशोर महतो, कुर्मी सेना अध्यक्ष विशाल महतो, आस्तिक महतो, बृहस्पति महतो, लक्ष्मण महतो, गुलाब महतो, बुद्धेश्वर महतो, अजय महतो, गौतम महतो, भोलु महतो, डॉक्टर महतो,अखिलेश महतो, निशी महतो, वीरेंद्र महतो, कार्तिक महतो, महादेव महतो,विनोद सेन, लखींद्र महतो, कृष्णा मंडल, विनोद महतो, बलराम महतो, अकाश महतो, नकुल महतो, देवाशीष महतो, विनोद यादव, और सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांव से आए प्रतिनिधि शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि 21 मार्च को होने वाले विशाल महासभा में कांड्रा के गुप्ता पेट्रोल पंप से हजारों की संख्या में 11:00 बजे रैली के रूप में निकलेगी.