सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रभात सिनेमा हॉल के समीप शिखर इंडियन गैस एजेंसी के सामने रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
मृत व्यक्ति की पहचान टोटो चालक दिनेश अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल के रूप में हुई है. जो ओड़िसा राज्य के बड़बिल का निवासी है, वह कई वर्षों से चक्रधरपुर में अपने जीजा पवन चौधरी के घर पर रहकर टोटो चला कर जीवन यापन करता था. लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति सुबह से शिखर इंडियन गैस एजेंसी के बाहर बैठा हुआ था. बाद में सीढ़ियों के नीचे लेट गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. बाद में मृतक के जीजा पवन चौधरी ने आकर मृतक की पहचान की. उसके संबंधी एवं घरवालों से बातचीत कर पुलिस ने मृतक का शव उनके संबंधियों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर ओड़िसा चले गए.