गया/ Pradeep Ranjan जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी करते नजर आए.
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की हकमारी कर रही है. इसके विरोध में गया जिला इकाई द्वारा टावर चौक पर पुतला दहन किया गया है. पुतला दहन बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ओजस्वी योजना के तहत भारत सरकार के मार्गदर्शिका में बदलाव कर कक्षा पहली से आठवीं तक के पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया गया है. यह कहीं से भी सही नहीं है. पूर्व से भारत सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति से संबंधित जो योजना दी जा रही थी, उसे ही रहने देना चाहिए था. लेकिन नई मार्गदर्शिका में बदलाव कर छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया गया है. हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं. जब पिछड़ा, अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार हासिल है. ऐसे में छात्रवृत्ति को बंद करना गैर वाजिब है. हमलोग इसकी घोर निंदा करते हैं और इसका लगातार विरोध करेंगे.
बाईट
अभय कुशवाहा (जिलाध्यक्ष- जदयू)
इस मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, शौकत अली, पूर्व विधायक कृष्ण नंदन प्रसाद यादव, अवध बिहारी पटेल, जितेंद्र कुमार, मुखिया अजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
देखें video