सोनुआ/ Jayant Pramanik अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शनिवार को सोनुआ में दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.
सीता नाथ महतो विद्यालय के प्रांगण में अयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ धर्म ध्वजा रोहण के साथ किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक गुरु चरण नायक द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण से पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत चंदन तिलक लगाकर एवं गायत्री मंत्र चादर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया.
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक द्वारा बहनों को कलश सिर पर देकर कलश- यात्रा का आरंभ किया गया. सोनुआ के मधुपुर के पास स्थित संजय नदी घाट में विधिवत पूजन के साथ कलश- यात्रा शुरू हुआ. कलश- यात्रा मधुपुर, मसरीकुदर, सोनुआ ओडिया बस्ती, बाजार होते हुए सीता नाथ महतो विद्यालय के प्रांगण में पहुंचा. कलश यात्रा के पश्चात कलश यात्रा का भव्य स्वागत मंगल आरती के साथ किया गया. आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
प्रसाद वितरण के पश्चात दोपहर में जिला स्तरीय गोष्ठी किया गया. महायज्ञ का समापन रविवार को होगा. कार्यक्रम में सीता नाथ महतो विद्यालय के संरक्षक सह प्राचार्य गोवर्धन महतो, अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य सुशांत मुखर्जी, अनुज चक्रवर्ती, समीर कुमार, विजय बख्शी, दिनेश प्रधान, राकेश्वरी महतो, सुलोचना महतो, गौतम प्रधान, रंजन कुमार दास, संतोष महतो, सियाराम पंडित, परमेश्वर महतो, विनोद शर्मा एवं सरोज कुमार महतो उपस्थित हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur