कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र 157 सी गोमेयाडीह और पुनिसीर सीआरपीएफ कैंप से मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, भारत सरकार के सौज्नीय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 14 वी ट्राइबल यूथ कार्यक्रम 2022- 2023 के तहत 40 बालक- बालिकाओं को जम्मू कश्मीर और गुवाहाटी भेजा गया. जिसमें गोमेयाडीह की 5 बालिका और 15 बालक तथा पुनिसीर के 6 बालिका और 14 बालक शामिल है.
सीआरपीएफ 157 बटालियन मुख्यालय के कमानडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार तथा गोमेयाडीह कैंप के सहायक कमानडेंट राजेश विश्वकर्मा द्वारा सबों को कैंप से भेजा गया. इस अवसर पर गोमेयाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा तथा समाजसेवी एस के गोस्वामी उपस्थित थे.
समय- समय पर स्थानीय लोगों की सहायता एवं विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ताकि उन छात्र- छात्राओं को वहां की परिवेश, सभ्यता, विविधता और क्षमताओं के बारे में जानकारी का आदान- प्रदान हो सके. इस तरह के जन कल्याणकारी कार्यों की काफी सराहना की जा रही है. जबकि सीआरपीएफ कैंप 157 ए, पुनीसीर के सहायक कमानडेंट प्रदीप यादव द्वारा कमानडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार स्थानीय 6 बालक और 14 बालिकाओं को भ्रमण हेतु गुवाहाटी भेजा गया.
सभी भ्रमणशील छात्र छात्राओं को बूट, ट्रैकशूट, बैग तथा नगद राशि सहायता स्वरूप नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दी जाती है. इस अवसर पर सीआरपीएफ कैंप पुनीसीर के आरक्षी विजय बाग तथा दलभंगा सीआरपीएफ कैंप 157 डी के निरीक्षक महेंद्र सिंह उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur