कुचाई: शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में मिशन अंत्योदय विषय सर्वेक्षण कार्य को सफलता पूर्वक संपादित करने को लेकर जीविका कर्मी व पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने की.


बीडीओं ने इस सर्व कार्य को सफलता पूर्वक संपादित करने के लिये आपसी सहभागिता व समन्वय बनाने पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि मिशन अंत्योदय के तहत गांवों की मूलभूत सुविधाओं के अलावा आर्थिक दशा भी सुधारी जाएगी. चयनित किए जाने वाले गांवों को गरीबी मुक्त गांव बनाया जाएगा. गांव वासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. इन गांव वासियों को शहरों जैसी स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और उनकी जीवनशैली में बेहतर परिवर्तन आएगा. कुल मिला कर केंद्र सरकार की मंशा इन गांवों का कायाकल्प करने की है. उन्होने कहा कि गांवों को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जाएगी. उसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी. गांवों को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए खेती के अलावा, दूसरे रोजगार के साधन विकसित किए जाने पर जोर होगा. शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा, पशुपालन, बागवानी, मनरेगा आदि के जरिए लोगों की आमदनी बढ़ाई जाएगी. योजना का लाभ अच्छे काम करने वाले गांवों को ही मिलेगा. इस बैठक में प्रमुख गुडडी देवी, बीडीओ सुजाता कुजूर, मुखिया सरसवती मिज सहित विभिन्न पंचायतों की मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
