सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से रूबरू होते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निदान हेतु जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
जनता दरबार में सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, रैयती भूमि अधिग्रहण, कांड्रा टोल टेक्स के पास स्थित दुकान के सामने से बोर्ड स्थानांतरित करने, खरसावां प्रखंड में पीसीसी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने समेत कई मामले आए.
आंगबाड़ी सेविका चयन संबंधित मामले मे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच करने तथा कांड्रा टोल टैक्स के समीप स्थित दुकान सामने से बोर्ड हटाने सम्बन्धित मामले में अंचलधिकारी को उक्त मामले की जांच क़र नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Reporter for Industrial Area Adityapur