खरसावां: स्टार सखी योजना के तहत खरसावां के बैंक ऑफ इंडिया शाखा आमदा ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए ऋण प्रदान किया है. इस संदर्भ में गुरूवार को खरसावां के कृष्णापुर पंचायत भवन में 6 स्वयं सहायता समूह 6 स्टार सखी मंडल के बीच 39 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया.
शाखा प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्टार सखी योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया आमदा शाखा द्वारा लोन प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 एसएचजी को 36 लाख एवं 6 स्टार सखी मंडल को 3 लाख का ऋण प्रदान किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस महिला समूह को ऋण प्रदान किया गया है. उम्मीद है कि अपने-अपने कारोबार को ठीक से चला कर अपने साथ परिवार की भी आजीविका सही से चला पाएगीं. उन्होंने उम्मीद जताया है कि जिस भरोसे से लोन दिया गया है उस पर खरा उतरेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से मैनेजर चाईबासा के राजू प्रसाद, उप आंचलिक प्रबंधक अनवर जमाल, अग्रणी जिला प्रबंधक बिरनेंद्र कुमार शीट, विवेक सिंह समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.