आदित्यपुर (Sumeet Singh) मंत्री चंपई सोरेन को एक और झटका लगा है. जहां उनके बेहद करीबी बजरंग सोनकर की बुधवार देर रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. बता दें कि 6 माह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन के प्रिय पात्र धर्मा मुर्मू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 6 माह के भीतर बजरंग की मौत पार्टी और मंत्री चम्पई सोरेन के लिए बड़ी क्षति है.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे सीने में दर्द की शिकायत पर 44 वर्षीय बजरंग को परिजनों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बजरंग को हार्ट अटैक आने की बात कही. जब तक इलाज शुरू होता इससे पूर्व ही बजरंग सोनकर ने दम तोड़ दिया. बजरंग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं समर्थकों में मायूसी छा गई है.
बताया जा रहा है कि बजरंग के परिवार में पत्नी के अलावा 2 पुत्र हैं. बजरंग झामुमो का एक समर्पित कार्यकर्ता था एवं मंत्री चंपई सोरेन के विशेष पात्रों में एक था. उधर इसकी सूचना समर्थकों ने मंत्री चंपई सोरेन को दे दी है. बजरंग के मौत की खबर सुनते ही मंत्री निरुत्तर हो गए. उन्होंने संवेदना प्रकट की. संभवत: दोपहर बाद मंत्री बजरंग के घर आएंगे. बताया जा रहा है कि दोपहर 12:00 बजे के आसपास बजरंग के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया जाएगा. बजरंग का आवास आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 मैं है.
मौत की खबर सुनते ही समर्थकों एवं शुभचिंतकों का आने- जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले संवेदना प्रकट करने पहुंचे टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती ने बजरंग के मौत को बस्ती के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा बजरंग हमेशा बस्ती वासियों के सुख- दु:ख में खड़ा रहता था. यहां की समस्याओं से सीधे मंत्री को अवगत करा कर उसे पूरा कराता था. बस्ती के छोटे- मोटे विवाद को वह अपने स्तर से हल कर देता था. उसका असामाजिक चला जाना बड़ी क्षति है. इतनी कम उम्र में बजरंग ने लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई थी. हालांकि पूर्व में उसका अपराधिक इतिहास था मगर धीरे-धीरे उसने खुद को समाज सेवा की ओर ढाल लिया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur