चांडिल: कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा ने बुधवार चांडिल पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. एसडीपीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कई अभिलेख, दस्तावेजों व आवश्यक संचिकाओं का अवलोकन किया.
इस दौरान संचिकाओं के रख- रखाव और मामलों के निष्पादन आदि की जानकारी ली. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण, अनुसंधान की स्थिति व अनुशासन के स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एसडीपीओ को मामलों के निष्पादन में तेजी लाने सहित कई आवश्यक निर्देश भी दिए.इससे पूर्व जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की दी.
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि यह वार्षिक नियमित निरीक्षण था. अनुमंडल क्षेत्र में अपराधा नियंत्रण की क्या स्थिति है, अनुसंधान की क्या स्थिति है, अनुशासन बनी हुई है कि नहीं, एसडीपीओं को क्या आवश्यकता है, इसकी जांच की गई. निरीक्षण संतोषजनक रहा, अभिलेख का संधारण भी अच्छा है. कुछ त्रुटियां पाई गई है, जिसे 15 दिनों के अंदर सुधार करते हुए पुन: प्रस्तुत करने के लिए एसडीपीओ को कहा गया है. उन्होंने कहा कि वार्षिक निरीक्षण प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होता है. निरीक्षण के दौरान सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.