गम्हरिया/ Bipin Varshney झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की एक बैठक सोमवार को अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय गम्हरिया में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन यादव, जिला अध्यक्ष कौशिक गांगुली, सचिव मंगल बेसरा की उपस्थिति में गम्हरिया प्रखंड की कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से जोबा मंडल को अध्यक्ष और प्रवीण प्रधान को सचिव चुना गया. नवगठित प्रखंड कमेटी में उपाध्यक्ष ममता बाखला, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह, संगठन सचिव लीटा माझी, आईटी सेल प्रभारी मानिक मुखर्जी, प्रेस प्रवक्ता सुपेंद्र नाथ हांसदा एवं जिला प्रतिनिधि में सुबीर कुमार महतो और चंडी चरण सिंह को सर्व सहमति से चुना गया. मौके पर मुनाराम मुर्मू, गुरुप्रसाद महतो, राजेश किस्कू, नंदिनी कुमारी, काकुली पात्रो एवं काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे. प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन यादव ने कहा कि पुनरीक्षित वेतनमान, अंतर ज़िला स्थानान्तरण, शिक्षकों को भयादोहन से मुक्त कराना है. वहीं नव निर्वाचित अध्यक्षा ने कहा कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में ये संघ हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा. ये अपनी लड़ाई है इसलिए अपने मुद्दों की लड़ाई को गति देने के लिए संघ के संग रहें, चट्टानी एकता का परिचय दें एवं शिक्षक हित में आप सभी के सहयोग से हमेशा तत्परता के साथ काम करेंगे, ताकि हम मजबूती के साथ अपनी मांगों को उचित पटल पर रख सकें आपका साथ संघ को मजबूती प्रदान करेगा.