चांडिल/ Bipin Varshney एसडीओ के आदेश पर चांडिल थाना क्षेत्र के रूचाप गांव में 63 डिसमिल जमीन की मापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक व्यक्ति का सिर फट गया, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया. घटना रूचाप गांव में खाता संख्या 253 प्लांट संख्या 1359, 1360, 1361 कुल रकबा 63 डिसमिल की मापी के दौरान हुआ.
उक्त जमीन की मापी का आदेश एसडीओ द्वारा जारी किया गया था, और चांडिल के अंचल निरीक्षक को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. मापी के दौरान ही सारा बखेड़ा खड़ा हो गया और दोनों पक्षों में तू- तू- मैं- मैं होने लगी. जिसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. मापी का विरोध करने वाले दूसरे पक्ष का कहना था, कि उक्त जमीन से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.
इस संबंध में वादी दीपक नाग ने चांडिल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि रुचाप मौजा खाता संख्या 253 प्लॉट संख्या 1359, 1360,1361 को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है और मजिस्ट्रेट के रूप में मापी कराने आए अंचल निरीक्षक के समक्ष मामला न्यायालय में है इसका सबूत दिया और मापी बंद करा कर विरोध दर्ज किया. मापी बंद होता देखकर उज्जवल नाग, गौतम नाग, भीम नाग, अभिषेक नाग, तरुण नाग और रोहित सभी चांडिल बाजार निवासी गाली- गलौज करने लगे, जिसका हम लोगों ने विरोध किया. इसी दौरान उज्जवल नाग, गौतम नाग और रोहित की बहस हम लोगों से हो गई. इसी दौरान रोनित दत्त ने कांच की बोतल से मुझ पर हमला कर दिया और उज्जवल नाग और गौतम नाग मेरा दोनों हाथ पकड़े रहे.
इस हमले का उद्देश मेरी जान लेना था. इस जोरदार हमले से मेरा सर फट गया. बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले जाया गया और उपचार कराया गया. मेरे अलावा मेरे बड़े भाई प्रदीप नाग को भी हल्की चोट लगी है. इस घटना से पहले उज्जवल नाग ने हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी. अपने आवेदन में दीपक ने कहा कि अगर इस जमीन विवाद के कारण उसके परिवार में किसी की भी जान हानि होती है तो इसका जिम्मेदार उज्जवल नाग, गौतम नाग ,भीम नाग, अभिषेक नाग और रोनित दत्त होंगे.