सरायकेला: आदित्यपुर की सामाजिक संस्था झारखंड लीगल एडवाइसरी एंड डेवलपमेन्ट आर्गेनाईजेशन ने एक प्रेस विज्ञापित जारी करते हुए सरायकेला- खरसावां जिले की छोटी बड़ी कंपनियों से प्राप्त सीएसआर की राशि में गड़बड़ी के मद्देनजर उचित जांच एवं कार्यवाई की मांग की है.
साथ ही क्षेत्र में अधिष्ठापित छोटी- बड़ी कंपिनयों से सीएसआर की राशि अपने क्षेत्र में खर्च कर विकास कार्य करने की मांग की है. कंपनी एक्ट 1935 का हवाले देते हुए अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जिला में मात्र 2 से 3 कंपनी ही सीएसआर के तहत अपने क्षेत्र में राशि खर्च कर रही है, लेकिन इसके विपरीत कई अन्य संस्थान है, जो सीएसआर की राशि के ऊपर मौन धारण किये हुए है. अगर सही रूप से यह राशि खर्च होती तो क्षेत्र में लगभग 60 से 70 करोड़ के विकास कार्य दृष्टिगोचर होते, लेकिन विडंबना है, कि आज भी क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा इत्यादि की व्यवस्था चरमराने के बावजूद कंपनियां इस पर ध्यान नहीं दे रही. यही नहीं इन संस्थानों से निकल रहे ऐश एवं धुओं से आसपास में प्रदूषण चरम पर है जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. जिसे जल्द सुधारने की आवश्यकता है.
इन्हीं सब कारणों को इंगित करते हुए आदित्यपुर की संस्था झारखंड लीगल एडवाइसरी एंड डेवलोपमेन्ट आर्गेनाईजेशन ने जिले में अधिष्ठापित सभी संस्थानों से सीएसआर की राशि का सही उपयोग कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि सीएसआर की राशि के खर्च का सफल अनुसरण नहीं किया जाता तो कानूनी कार्रवाई कराने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा.