दुमका (Mohit Kumar) शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं लहांति दुमका की ओर से इंडोर स्टेडियम दुमका में बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपायुक्त दुमका मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग के तहत सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इसके तहत दसों प्रखंड की महिला सुपरवाइजरों एवं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. रानीश्वर प्रखंड की चांदनी राय एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड की निशा राय ने अपने बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाई जिसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने सभी को बधाई देते हुए आने वाले कल को बेहतर बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है. आज सभी महिलाएं इस दिवस को लेकर जागरूक हुई है. महिलाएं बाल विवाह के प्रति जागरूक होकर आवाज उठा रही है जिसका परिणाम आज दिख रहा है. उन्होंने सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाज के लिए अभिशाप बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें नमन है जिन्होंने इस दिवस को मनाने का कार्य किया है. आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं चल रही है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. महिलाएं घर परिवार चलाती है. आज के समय में समाज महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा है. लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय, हॉस्टल इत्यादि खोले जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने महिला को सशक्त करने हेतु कई उदाहरणों से मौजूद महिलाओं एवं युवतियों को अवगत कराया.