कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला जिले के उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पंचायत के दो जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया. खरसावां बीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पायी, जिसे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने दुकानों का स्टॉक रजिस्टर सहित राशन वितरण में की जा रही खामियां एवं पीडीएस लाभुकों से बात कर उनकी समस्याओं को रेखांकित किया. इस दौरान डीलर अशोक प्रसाद गुप्ता (230/ 85) के पीडीएस दुकान में स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं थे. साथ ही गोदाम के दीवार पर कॉकरोच पाया गया. जनवरी से आज तक राशन का वितरण नहीं किया गया था साथ ही बोर्ड नहीं लगे थे. वहीं अशोक प्रसाद गुप्ता द्वारा वितरण के सम्बंध में POS मशीन का कार्य नहीं करना एवं कई बार सूचना देने के बाद भी सही नहीं करवाना बताया गया.
वहीं निरीक्षण के दौरान कार्डधारियों ने समय से राशन नहीं मिलने और हमेशा दुकान के बार बार चक्कर लगाने को लेकर आक्रोश जताया.
वहीं डीलर शारदा देवी (01/ 2020) के जन वितरण प्रणाली दुकान को बंद पाया गया. डीलर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया. बीडीओ ने बताया कि दुकानदारों के साथ लाभुकों को हो रही समस्याओं को चिन्हित कर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.