औरंगबाद (Dinanath Mouar) बिहार में होली का खुमार अभी थमा नहीं है. हर तरफ होली का हुड़दंग जारी है. गुरुवार को औरंगबाद जिले के बारुण प्रखंड के खैरा गांव में होली के बाद मटका फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जहां होली खेलने के बाद युवाओं ने 25 फीट की ऊंचाई पर टंगे मटकी को फोड़ने के दौरान बड़े खतरे को गले लगा लिया. हालांकि लक्ष्य तक पहुंचे युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए न केवल मटकी फोड़ी बल्कि खुद सुरक्षित नीचे भी उतर गया. गनीमत रही कि इसमें युवक सही सलामत बच गया.
दरअसल खैरा गांव के महावीर मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजकों ने 25 फीट की दूरी पर मटके बांधे थे. युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था. अलग- अलग ग्रुप में बटे युवा मटके तक पहुंचने का प्रयास करते रहे. एक युवाओं की टोली मटके तक पहुंच तो गए, इसी दौरान युवकों का झुंड बिखर गया और मटके तक पहुंचा युवक ऊपर लटक गया. जिसके बाद हर कोई आशंकाओं से घिर गया. मगर युवक ने मटके को फोड़कर ही दम लिया और फिर अपनी सूझबूझ से सकुशल नीचे आया.
आप भी देखें हैरतअंगेज video
वैसे ऐसे हैरतअंगेज कारनामों पर रोक लगने की आवश्यकता है. बगैर सुरक्षा के इस तरह के आयोजन कभी- कभी जान लेवा भी बन सकते हैं. खासकर युवा जो अपने माता- पिता के अरमान होते हैं बगैर सुरक्षा के ऐसे हैरतअंगेज करतब ना दिखाएं.