चांडिल: गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे NH 33 पर कांदरबेड़ा के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में बाइक सवार बोड़ाम के बड़ा चिड़का के रहने वाले 21 वर्षीय विकास महतो की मौत हो गई है. जबकि, उसके साथ बाइक पर बैठे उसके दो बच्चे बाल बाल बच गए हैं.
इस सड़क हादसे में विकास महतो की बाइक को टक्कर मारने वाला नीमडीह थाना क्षेत्र के बापचेला गांव का तापस मंडल गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विकास महतो अपने बच्चों को मेला घुमाने के बाद अपने गांव बड़ाचिड़का लौट रहा था. तभी कांदरबेड़ा पेट्रोल पंप के पास गलत दिशा से सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. जबकि, तापस मंडल ने बताया कि वह कंपनी से काम कर अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह 50 रुपए का पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप की तरफ जा रहा था. तभी हादसा हुआ. बताते हैं कि तापस मंडल की बाइक पर दो और युवक बैठे थे. जो घटना के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पलिस मामले की जांच में जट गई है