चाईबासा (Jayant Pramanik) पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने एक आईईडी बरामद किया है. घटना को लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि भाकपा माओवादी नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान के चलाया जा रहा था. इस दौरान आज करीब दिन के 11:45 बजे टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहका जंगल से 3.5 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया.
उन्होंने बताया कि बरामद टिपिन आईईडी को बीडीडीएस की टीम द्वारा डिफ्यूज किया गया. अभियान के दौरान झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ वा कोबरा बटालियन की टीम शमिल थी. बता दें कि हाल के दिनों में पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आकर करीब एक दर्जन सुरक्षाबल घायल हो चुके हैं, जबकि तीन ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल इसे पुलिस के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखी जा सकती है. एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.