गोईलकेरा: कोविड काल के बाद बंद ट्रेनों का पुन: परिचालन एवं पूर्व की भांति छोटे स्टेशनों में ठहराव की कड़ी में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, एवं सूबे की मंत्री जोबा मांझी ने गोईलकेरा स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस एवं शालीमार एक्सप्रेस का गोइलकेरा में ठहराव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
ज्ञातव्य हो कि कई ट्रेनों के बंद हो जाने एवं छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने जन समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया और इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए सड़क से लेकर सदन तक लगातार प्रयासरत रही. आज उसी के परिणाम स्वरूप यात्री ट्रेनों का पुनः परिचालन एवं ठहराव संसदीय क्षेत्र के कई स्टेशनों में दोबारा शुरू होना संभव हो पाया है.बता दें कि लोकसभा के पटल पर शून्य काल में 1 /12 /21 एवं 6/4/ 22 को मामला उठाते हुए सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने रेल मंत्री से मांग रखी थी. उन्होंने अपनी मांग में कोरोना काल में जो ट्रेनें बंद कर दी गई थी और कई छोटे स्टेशनों पर ठहराव बंद कर दिया गया था, उसे पुनः चालू करने की मांग उठाई थी.
साथ ही मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर रेलवे, चक्रधरपुर मंडल पश्चिमी सिंहभूम को 23/08 /22 को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे की समस्याओं पर पत्र लिखकर मांग रखी थी, कि डिविजनल एमपी कमेटी में 15- 09- 22 की बैठक में विचार- विमर्श की जाए, आज इसी का सुखद परिणाम है कि सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के प्रयास से साउथ बिहार एक्सप्रेस एवं शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा स्टेशन में संभव हो पाया.
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र की समस्या के लिए वह लगातार रेल मंत्रालय से मिलकर समाधान की दिशा में पहल करती रहेगी. साथ ही आज ट्रेनों के ठहराव होने पर क्षेत्र की जनता को भी उन्होंने बधाई एवं शुभकामना दी. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, वरिष्ठ कांग्रेसी अंबर राय चौधरी, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर बंहदा, सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष राहुल पूर्ति, पीसीसी डेलीगेट राजेश चौरासिया, युवा कांग्रेस गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, सन्नी लुगुन, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, अभीजित दास आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे.
देखें video-