खरसावां: रामगढ उपचुनाव में एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी की प्रचंड जीत के बाद रविवार को खरसावां चांदनी चौक में आजसू नेता कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी कर लडू वितरण किया. एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.
आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि रामगढ की जनता ने सरकार के खिलाफ आजसू व भाजपा गठबंधन पर अपना विश्वास जताया है. यह जीत 2024 चुनाव की झाकी है. पूरी फिक्चर बाकी है. झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को इससे करारा जवाब दिया गया है. उन्होने कहा कि झारखंड सरकार अफसरसाही को लूट का छूट दे रखी है. जनता परेशान है. वहीं आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि आज हम सभी के खुशी की सीमा नहीं है. ये जीत रामगढ़ के जानता के जीत के साथ ही पूरे झारखंडियों की जीत है. झारखंड की जनता जाग चुकी है. जेएमएम की सरकार को 2024 में जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी. रामगढ़ उपचुनाव में सरकार और सरकारी तंत्र चुनाव लड़ रही थी.
इस जश्न में मुख्य रूप से आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, शिव कुमार साह, शंभू मंडल, कार्तिक गोप, लालजी जारिका आदि नेता- कार्यकर्ता शामिल थे.