खरसावां: मन में स्वतंत्रता, स्वतंत्रता में विश्वास हमारे दिलों में लड़ाई, हमारी आत्मा में यादें. हमारे राष्ट्रीय नायकों के गुण थे. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए खरसावां के उत्क्रमित उच्च विधालय कृष्णापुर में आजादी का अमृत महोत्सव पर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां छात्र- छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छोटे- छोटे बच्चों को उनके द्वारा निभाए जा रहे चरित्र के बारे में आत्मविश्वास से बोलते हुए देखना अभिभूत कर देने वाला था. इस कार्यक्रम में रोशन सोय ने सबसे लोकप्रिय पात्र महात्मा गांधी, महिमा चाकी ने सबसे अच्छा और सबसे लोकप्रिय विकल्प झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई. राजकुमार गोप ने चंद्रशेखर आजाद, रोहित मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा और मेहक प्रधान ने जोधा बाई का किरदार निभाया. जबकि ज्योति मेलगाण्डी ने एकल नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.