कपाली (Afroz Mallik) कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है. बताया जा रहा है कि कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के रहने वाले राजेंद्र बेरा नमक व्यक्ति के घर से अवैध विदेशी शराब की 30 कार्टून शराब जप्त किया गया.
विज्ञापन
वही दूसरी तरफ कपाली के कामरगोड़ा निवासी बोवड़ा माझी के मकान से करीब 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है. इस मामले में राजेंद्र बेरा एवं बोवडा माझी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता समेत आबकारी विभाग के निर्भय कुमार सिन्हा एवं शस्त्र बल मौजूद थे.
विज्ञापन