खरसावां: सुदूरवर्ती नक्सल पहाडी क्षेत्र स्थित रायजामा गांव में पारवारिक विवाद के कारण एक सनकी देवर के धारदार दावली से हमला कर भाभी को मौत के घाट उतारनेे का मामला प्रकाश में आया है.
घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. वारदात के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी देवर को धर दबोचा और खरसावां पुलिस के हवाले कर दिया.
खरसावां- तामाड के सीमवर्ती और सुदूरवर्ती नक्सल पहाडी क्षेत्र रायजामा में होने के कारण घटना की सूचना रविवार की सुबह पुलिस को मिली. खरसावां पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. जबकि भाभी के हत्या के आरोपी देवर को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दावली के साथ गिरफ्तार कर लिया. आपसी विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि विवाद का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के सुदूरवर्ती पहाडी क्षेत्र स्थित रायजामा गांव के निवासी विधवा महिला मुगंली सरदाईन (59), पति- स्व. लोदरो सरदार शनिवार की शाम खाना खाकर अपने घर पर आराम कर रहे थे. इसी क्रम में विधवा महिला की देवर सुकरा सरदार (45), पिता- स्व. मोसो सरदार के बीच किसी आपसी पारवारिक विवाद के कारण कहासुनी शुरू हो गयी. इसी बीच आरोपी देवर तेजधार दावली से अपनी विधवा भाभी पर हमला कर देता है. जिससे भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने हत्यारे को रात भर बांधकर रखा. पहाड़ी इलाका होने के कारण नेटवर्क की समस्या होने से ग्रामीण इसकी सूचना रात को नहीं दे सके. सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.