खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के शून्य काल के दौरान राज्य भर के 42 हजार से अधिक सहियाओं का मामला उठाया. झारखंड विधानसभा में सहियाओं का मामला उठाते हुए सरकार से मांग किया कि सहियाओ को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की है.
श्री गागराई ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड में 42 हजार से अधिक सहिया कार्यरत है. वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को जन- जन तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था एवं ग्रामीणों के बीच ये कड़ी का काम करती हैं. इसके लिए सरकार इन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में मात्र दो हजार प्रतिमाह देती है. मैं सदन के माध्यम से सरकार से मांग रखता हूं कि इन सहिया दीदियों को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर सम्मानजनक स्थाई मानदेय दिया जाए.
बता दे कि झारखंड में कार्यरत सहियाओं की मुख्य मांग है कि फिक्सड 18 हजार रूपये मानदेय देने, सहिया साथियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, कार्य अनुभव के आधार पर सहियाओं को एवं प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने, साल में दो बार ड्रेस का दो हजार रूपये देने तथा सहियाओं को अनुकंपा का लाभ आदि देने की मांग की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur