सोनुआ (Jayant Pramanik) सामाजिक संस्था बाल रक्षा भारत की ओर से शनिवार को सोनुआ प्रखंड के बारी पंचायत भवन में एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत के 10 आंगनवाडी केन्द्रों व इनकी विभिन्न सेवाओं की स्थिति के बारे में समुदाय द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.
यह प्रतिवेदन स्कोर कार्ड पर आधारित था. कार्यक्रम में समुदाय स्तर पर मिलने वाली पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पचायत समिति सदस्य सुमित्रा कोड़ा ने पोषण सेवाओं का लाभ लेने के लिए समुदाय को जागरूक रहने की जरुरत पर जोर दिया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति, पोषण सेवाओं व समुदाय स्तर पर आयोजित की जानेवाली विभिन्न गतिविधियों से समुदाय की संतुष्टि सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
इस कार्यक्रम में बारी, सतपुरी, गुटूसाई,जरवासाई, रूपापोस, जोडापोखर, छानकटा, विक्रमपुर, रेंगालबेडा व पोरसा आंगनबाड़ी केंद्र की पोषण सेवाओं पर समुदाय द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सेविका सुस्मिता चम्पिया, रौशनी बेनिकुल, पिलम कुई, सहिया पूनम मेलगांडी सहित बाल रक्षा भारत के पोषण सलाहकार अर्जुन नाग, मलिन मुंडा, गोपाल लागुरी, किशोरी सोरेन, रीता नायक, सीमा महतो व समुदाय के सदस्य शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur