सरायकेला: शुक्रवार देर रात सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सिनी मोड़ के समीप सरायकेला की ओर से आ रहे अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार 65 वर्षीय राजाराम महतो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक के पुत्र मनसा महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार जमशेदपुर की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान सीनी मोड़ के समीप सरायकेला की ओर से आ रहे और नियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई जिससे मोटरसाइकिल जलकर पूरी तरह राख हो गई. उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग को करीब 3 घंटे जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की. उधर सरायकेला एवं सीनी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर डटे रहे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने सीनी मोड़ के समीप एक ब्रेकर की मांग की. पुलिस ने हाइवा जप्त कर लिया है. हालांकि घटना के बाद चालक फरार हो गया है. मृतक सरायकेला मानिक बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur