खरसावां: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल खरसावां के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को खरसावां प्रखंड प्रसार पदाधिकारी वसुन्धरा दास से मुलाकात की. साथ ही तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कहा गया कि मूल सेवा पुस्तिका संपुष्टि तथा अन्य कार्य को लेकर विगत माह नवंबर 2022 को ही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा है, लेकिन अब तक सेवा संपुष्टि का कार्य नहीं हो पाया है. जिसके कारण शिक्षकों में असंतोष है.
आकस्मिक अवकाश, क्षतिपूर्ति अवकाश तथा अन्य अवकाश ई विद्यावाहिनी सही काम नहीं कर रहा है. जिसके कारण उहापोह की स्थिति बना है. वहीं शिक्षकों के स्थानांतरण पोर्टल में खरसावां प्रखंड के 29 न. कॉलम भरा हुआ नहीं है. जिसके कारण स्थानांतरण में कम पॉइंट्स मिल रहा है. शिक्षक परेशान है. खरसावां बीईईओं को ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सलाहकार अजीत कुम्भकार, प्रखंड अध्यक्ष मिलन कुमार महतो, सचिव संजीव महतो, संयुक्त सचिव सुमन साथुआ, संगठन सचिव भूदेव कुमार, प्रेस प्रवक्ता सत्यनारायण अहीर, शैलेश कुमार तिवारी, अमरेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे. इस पर बीईईओ वसुंधरा दास ने यथा शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur