चक्रधरपुर (Jayant Pramanik) चक्रधरपुर में सरना समिति पोकुवाबेड़ा के तत्वाधान में तीन दिवसीय माघे मिलन समारोह सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में पूर्व सैनिक दयासागर केराई मौजूद थे.
इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. वहीं गांव के युवक- युवतियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ विजय गागराई ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. लेकिन शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को खेलकूद में भी ध्यान देने की जरूरत है. आज खेलकूद के माध्यम से युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रत्येक गांव में इस तहत का कार्यक्रम होना जरूरी है.
इस दौरान चम्मच रेस में सुमित्रा सामड, मीना खंडाईत, कमीज रेस में जॉन गुईया, रामराई जामुदा, सुई धागा रेस में लक्ष्मी जामुदा, नुनी सामड, बूढ़ों का दौड़ में लोबा बोदरा, श्याम खंडाईत, आटा रेस में राकेश सामड, विशाल सुंडी, छोटे बच्चों का दौड़ में राज सामड, दुर्गा सामड, बैलून फोड़ में सीते सामड, चांदु केराई, बोतल रेस में टॉर्च बोदरा, मोटाई सुंडी, छोटी बच्चियों का दौड़ में आसाई गागराई, ललिता बोदरा, म्यूजिकल चेयर में शीला सामड, संगीता गुड़िया आदि को क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.