सरायकेला (Pramod Singh) झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, उज्ज्वल तिवारी और रूचि कुजूर की तीन सदस्यीय टीम ने सरायकेला जिला मुख्यालय भ्रमण कार्यक्रम सह प्रशानिक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
विशेष कर जिले में बाल तस्करी के मुद्दे तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. परिसदन में प्राथमिक बैठक में बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों से जिला की वस्तु स्थिति का आंकलन कर झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों रूचि कुजुर, उज्जवल प्रकाश तिवारी और विकास दोदराजका ने विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारीयों के साथ बैठक की.
video
आयोग द्वारा बताया गया कि बच्चों की शिक्षा के अधिकार का अनुपालन हमारी प्राथमिकता है. बाल संरक्षण कार्यालय, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ, पुलिस पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. डीएसई और शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में ड्रॉप आउट की स्थिति, स्कूल बस चालकों के चरित्र प्रमाण पत्र सहित बीपीएल विद्यार्थियों की शिक्षा भी सुनिश्चित किया जाय. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बाईट
विकास दोदराजका
बाईट
रुचि कुजूर
Reporter for Industrial Area Adityapur