गम्हरिया: होली पर्व को ले गम्हरिया थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुषमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें रंगो के त्योहार होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई. थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
होली के दौरान सार्वजनिक स्थलों समेत चौक चौराहों पर विशेष चौकसी की व्यवस्था रखी जाएगी. शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिक आवाज में डीजे नहीं बजाने, जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा होलिका दहन के दौरान विद्युत तार से दूरी बनाकर रखने की अपील आम लोगों से की. बैठक में गम्हरिया सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो नेता अमृत महतो, मुखिया सुकुमति मार्डी, रिंटू देवी, सविता हांसदा, कांग्रेस नेता राजू रजक, राजद नेता संजय सिंह, रजनी तिवारी, संतोष तिवारी समेत काफी संख्या में पुलिस पदधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए.