राजनगर: मंगलवार को थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, जिप सदस्य अमोदिनी महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता हीरालाल सतपथी एवं गोपाल महतो उपस्थित थे. बैठक में होली के त्योहार को लेकर चर्चा की गई.
ज्ञात हो कि आगामी 7- 8 मार्च को होली का त्योहार है. बैठक में सभी ने शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने के का निर्णय लिया. इस दौरान सीओ धनंजय कुमार ने त्योहार लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की कॉपी पढ़कर सुनाया. साथ ही गाइडलाइंस का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की.
सीओ ने कहा कि किसी राह चलते व्यक्ति के ऊपर बिना सहमति के रंग न लगाएँ. नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं. वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार पोस्ट न करें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होली में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को उठाया. कुछ दिनों से लोड शेडिंग के नाम पर शाम को की जा रही बिजली कटौती में सुधार की मांग की. अभी बच्चों का परीक्षा नजदीक है. लोड शेडिंग शाम के समय को छोड़ कर अन्य समय करने की मांग की.
वहीं पुलिस प्रशासन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित चेकिंग के अलावे बड़े वाहनों एवं राइडर बाइकरों की गति पर अंकुश लगाने की मांग की. वहीं बाइक चोरी की घटनाओं को भी रोकने की मांग की. इस दौरान सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी.बैठक में मुखिया राजो टुडु, मुखिया लक्ष्मी बिरुली, नेबू प्रधान ,पीएस मेम्बर दिनेश प्रधान, दिलीप महतो, शेरे मोहम्मद, हरेकृष्ण प्रधान, उज्ज्वल मोदक, शिव, सहदेव महतो, सालखन टुडु आदि उपस्थित थे.