सरायकेला: मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 के नगीनापुरी चित्रकूट छठ घाट सोसाइटी के लोगों ने उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी फरियाद लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. उपायुक्त ने सोसायटी वासियों की पीड़ा को गंभीरता से सुनी एवं तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए अंचल कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है.
विदित हो कि नगीनापुरी चित्रकूट घाट सोसाइटी के दर्जन भर लोगों का रास्ता सोसायटी के दबंगों ने रोक दिया है. जिससे सोसायटी वासियों का आवागमन पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रहा है. आलम यह है कि सोसायटी में नगर निगम की कोई योजना नहीं पहुंच रही है. न तो जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछा है, न घरों तक पाइपलाइन के जरिये गैस कनेक्शन पहुंचा है, न ही डोर टू डोर कचरा उठाव किया जा रहा है. प्रभावित लोग नगर निगम से लेकर हर संभावित दर पर फरियाद लगाकर थक चुके हैं. अंतिम उम्मीद के रूप में सोसायटी वासियों ने उपायुक्त दरबार में हाजिरी लगायी, जहां से उन्हें उम्मीद किरण नजर आयी है.
सोसायटी वासियों के साथ उपायुक्त दरबार पहुंची पार्षद नीतू शर्मा ने उपायुक्त को मामले की बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर उपायुक्त ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.