सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन की ओर से 27 अक्तूबर 2021 को जिला बार बिल्डिंग के निर्माण के लिये एक एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. सरायकेला सिविल कोर्ट से सटे जमीन को प्रस्तावित भी किया गा था. अब इन मांगों को मान ली गयी है. अब जिला बार बिल्डिंग के लिये रास्ता साफ हो गया है. इसकी खुशी में सोमवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से सिविल कोर्ट के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) विजय कुमार और डीसी अरवा राजकमल का अभिनंदन और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव ने की थी पहल
बार बिल्डिंग के लिये बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश और संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा की ओर से पहल की गयी थी. 14 फरवरी को विधि विभाग के प्रधान सचिव से इसकी अनुसंशा की गयी थी. इस काम के लिये पीडीजे और झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने भी काफी सहयोग किया.
साकार होनेवाले हैं सपने
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि अब मांगें पूरी होने पर सपने साकार होनेवाले हैं. उन्होंने डीसी से कंज्यूमर कोर्ट को सरायकेला के माइनिंग ऑफिस में लाने और माइनिंग ऑफिस को कंज्यूमर कोर्ट में शिफ्ट करने की मांग की है. साथ ही एसडीओ बिल्डिंग के बगल में 30 साल पूर्व बने बार लाइब्रेरी को ठीक कराने की भी मांग की.
डीसी ने की बार एसोसिएशन की सराहना
अभिनंदन समारोह में जिले के डीसी अरवा राजकमल ने जिला बार एसोसिएशन की सराहना की और कहा कि जिले के अधिवक्ताओं का काफी सहयोग मिल रहा है. डीसी ने आश्वासन दिया कि बजट सत्र के बाद इस दिशा में सार्थक कार्रवाई की जायेगी.
प्रधान जज ने भी की सराहना
जिला प्रिंसिपल जज विजय कुमार ने भी बार एसोसिएशन की सराहना की और कहा कि बार और बेंच का बराबर सहयोग मिलता है. उन्होंने डीसी को भी अच्छा पदाधिकारी बताया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा और वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सिंह ने पीडीजे और डीसी को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
*ये थे मौजूद*
मौके पर जिला कुटुंब न्यायालय के प्रधान जीजी राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे वन अमित शंकर, एडीजे 2 कनकन पोद्दार, डीएलएसए सचिव कुमार कांति प्रशाद, सीजेएम मंजू कुमारी, एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, एसडीजेएम एसके पिंगुआ, पीपी अशोक राय, एपीपी प्रवीण सिंह, चीफ डिफेंस लॉयर राधेश्याम साह, अधिवक्ता जीबी पति, जेएन पंडा, कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, सह कोषाध्यक्ष दुर्गाचरण जोंको, पुष्पा दास, आशीष पात्रा, एससी हाजरा, राम गोविंद मिश्रा, तपन मालाकार, अरविंद तिवारी, अरूण सिंह, लोकनाथ केसरी, प्रदीप पति, रजत पटनायक, पार्थो दास आदि मौजूद थे.