जमशेदपुर: शहर के हाइवे पारडीह चौक से लेकर बालीगुमा चौक तक आये दिन हो रहे सड़क हादसे को गंभीरता से लेते हुये राष्ट्रीय जन सेवा समिति की ओर मंगलवार को डीसी कार्यालय पर धरना दिया गया. धरना के माध्यम से हादसे पर रोक लगाने की मांग डीसी विजया जादव से की गयी है. साथ ही कहा गया है कि अगर इस दिशा में समय रहते पहल नहीं की जाती है तो समिति की ओर से भूख हड़ताल से लेकर अन्य तरह से भी आंदोलन किया जा सकता है.
3000 स्कूली बच्चे करते हैं आना- जाना
राष्ट्रीय जन सेवा समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने धरना के दौरान बातचीत में कहा कि बालीगुमा से लेकर पारडीह चौक के बीच रोजाना 3000 स्कूली बच्चे आना- जाना करते हैं. ऐसे में वे कभी भी सड़क हादसे का शिकार हो सकते हैं. इसी तरह से रोजाना 50, 000 से भी ज्यादा लोग आवागमन करते हैं. आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है.
ओवरब्रिज बनाने की मांग
पारडीह चौक के पास तीन स्कूल है. इस स्कूलों में 3000 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. यहां पर हादसे को रोकने के लिये डिमना चौक, पारडीह चौक और बिग बाजार के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की गयी. राष्ट्रीय जन सेवा समिति के लोगों ने कहा कि अभी तो आंदोलन की शुरूआत की गयी है. मांगें नहीं माने जाने पर आगे चलकर और जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है.