खरसावां: सोमवार को कुचाई मुख्य मार्ग के अरूवां चौक के समीप बाइक व टेंपो में सीधी भिंडत होने से बाइक सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ईलाज कुचाई सीएचसी में चल रहा है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोकलो थाना क्षेत्र के गंगाराम गागराई, निशांत गागराई, रविंदर गिलुआ एवं एक अन्य व्यक्ति बजाज पल्सर बाइक पर सवार होकर सोमवार सप्ताहिक बाजार से खरसावां की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाईक व टेंपो की सिधी टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार चारों व्यक्ति गंभीर चोट लगने से घायल हो गए. वहीं सप्ताहिक बाजार से लौट रहे पिकअप वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई लाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
विज्ञापन