आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाने को अतिरिक्त पुलिस बल देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर सोशल मीडिया के निशाने पर आए थाना प्रभारी राजन कुमार के समर्थन में युवा समाजसेवी टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती एवं जिला कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार बलमुचू ने कोल्हान डीआईजी से आदित्यपुर थाने को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की है.
नेता द्वय ने आदित्यपुर थाना प्रभारी के कार्यशैली पर संतुष्टि जताते हुए कहा जब से राजन कुमार ने आदित्यपुर थाने में अपना योगदान दिया है, तब से बड़े आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. ज्यादातर अपराधी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. ब्राउन शुगर के कारोबार में कमी आई है. दोनों नेताओं ने बताया कि थाना प्रभारी थाने में कम सड़कों- चौक- चौराहों और गलियों पर ज्यादा नजर आते हैं, जिससे गलियों और नुक्कड़ों में असामाजिक तत्वों का के अड्डेबाजी में कमी आयी है. महिलाएं सुरक्षित कहीं भी आ जा सकती है. छोटी- मोटी चोरी की घटनाएं जरूर हो रही है, मगर सीमित पुलिस कर्मियों के भरोसे इतने बड़े थाना क्षेत्र का संचालन संभव नहीं है. आदित्यपुर में औद्योगिक क्षेत्र और घनी आबादी वाले दर्जनों बस्तियां हैं, मुट्ठीभर अधिकारियों एवं जवानों के भरोसे क्षेत्र में अमन संभव नहीं है.
बाईट
विशेष कुमार तांती (टीएमसी नेता)
बाईट
रमेश कुमार बलमुचू (कांग्रेसी नेता)