सोनुआ (Jayant Pramanik) दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा में ट्रेन ठहराव का आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक नहीं होने के कारण ग्रामीण आर पार की लड़ाई के मूड में है. गोइलकेरा में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर अब जन आंदोलन करने का मन बना रहे हैं. यह आंदोलन क्षेत्र की विधायक व झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री जोबा माझी के नेतृत्व में होगा. इसे लेकर रविवार को नागरिक एकता मंच गोइलकेरा की एक बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई गई. इसके लिए आगामी 4 मार्च 2023 को गोइलकेरा से नागरिक एकता मंच से जुड़े तमाम लोग और ग्रामीण चक्रधरपुर में मंत्री जोबा माझी से मिलकर आंदोलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे.
गोइलकेरा में इन ट्रेनों का होता था ठहराव
कोरोना काल के नाम पर बंद किए गए ट्रेनों का स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से परिचालन तो शुरू किया गया, लेकिन गोइलकेरा स्टेशन से स्टॉपेज हटा दिया गया. इनमें शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस(अप व डाउन), पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस(अप व डाउन), दानापुर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस(अप व डाउन), हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (अप व डाउन) और टाटा-अलेप्पी एक्सप्रेस (अप व डाउन)ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों का स्टॉपेज हटा दिए जाने से क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. छात्र, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, मरीज से लेकर मेहनत मजदूरी करने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रहा है. जिससे लोग काफी आक्रोश है.
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि अकबर खान ने फोन पर मंत्री जोबा माझी को इसकी जानकारी देते हुए बैठक में मौजूद लोगों से बात कराई. आंदोलन का नेतृत्व करने पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की. बैठक में कहा गया कि रेलवे से कोरोना से पहले की तरह सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का गोइलकेरा में ठहराव देने की मांग की जाएगी. मांगें पूरी नहीं होने मंत्री के निर्देश पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में लक्ष्मण मेलगांडी, साकेत कुमार वाजपेयी, मुखिया गणेश बोदरा, पूर्व मुखिया सीताराम बेसरा, रवि गुप्ता, पानु दत्ता, सुखदेव लकड़ा, विनोद गुप्ता, मनोहर प्रसाद, फरीद खान, सागर चौरसिया, सूरसेन प्रधान, सोहेल अहमद समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.