सोनुआ (Jayant Pramanik) पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को मादक पदार्थो, नगद पैसे एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर दोनो युवकों को गिरफ्तार किया.
चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए 1 किलो 856 ग्राम गांजा, 1 लाख 70 हजार रुपये नगद एवं एक देशी कट्टा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि में चक्रधरपुर के गैंगखोली में मादक पदार्थ बिक्री होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर एक छापामारी दल का गठन किया गया था. इसी कड़ी में एसडीपीओ चक्रधरपुर कपिल चौधरी के नेतृत्व में चक्रधरपुर थाना के पदाधिकारी एवं बलों के साथ छापामारी कर कुम्भा टोली निवासी गंझू मुंडा, गैंगखोली निवासी सूरज बानरा और सागर राम को हिरासत में लिया गया.
सभी चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके घर पर छापेमारी कर अवैध गांजा एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया. इस संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करते हुये अग्रतर कार्यवाई की जा रही है. एसडीपीओ कपिल चौधरी ने यह भी बताया कि गंझू मुंडा एवं सूरज बानरा पूर्व में भी चोरी एवं छिनतई के केस में जेल जा चुके है.