खरसावां: वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के नेतृत्व में मंच के प्रतिनिधिमंडल ने खरसावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार से मुलाकात कर जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
मौके पर श्री सोय ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य बनने के 22 वर्षों के बाद भी देहरीडीह ग्राम से श्रीरामचंद्रपुर तक की सड़क जीर्णोद्धार नहीं हो पाई है. जिसके कारण यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस सड़क से होकर देहरीडीह, आनंदडीह, श्रीरामचंद्रपुर, जोजोडीह, गालूडीह, रेगडीह, सामुडीह, संकोडीह, बाईडीह, कुल तीन से चार पंचायत के लोग इस सड़क से होकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं और इसी सड़क से होकर ही अस्पताल एवं बाजार भी आते हैं.
उन्होंने ने कहा कि यह सड़क प्रखंड मुख्यालय के करीब होने के बाद भी इस सड़क की जीर्णोद्धार कराने का कोशिश किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया. मंच की ओर से 125 आम जनता का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. ज्ञापन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह सड़क अगर आगामी 3 महीना के अंदर जीर्णोद्धार नहीं की गई तो संबंधित गांव के ग्रामीण हजारों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. इसका जिम्मेवार प्रशासन खुद होंगे. श्री सोय ने कहा कि आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, पथ निर्माण मंत्री झारखंड सरकार, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, उपायुक्त सरायकेला खरसावां को दिया गया है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, ग्राम प्रधान आनंदडीह सह मंच के वरिष्ठ सदस्य भारत उरांव, केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष लॉरेंस जोजो, केन्द्रीय महासचिव ज्योतिष महाली, मंच के वरिष्ठ सदस्य राजेश तियू, जिला युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकीरा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, सोना गागराई, टिंकू हेंब्रम, सोमा उरांव, लालमोहन पड़ेया, सुरेश कुजूर आदि उपस्थित थे.