जमशेदपुर: शनिवार को जिला प्रशासन ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इससे पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
विज्ञापन
भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने नोटिफाइड एरिया कार्यालय से लेकर आरडी टाटा गोलचक्कर के बीच सड़कों के दोनों ओर लगे अस्थायी दुकानों, ठेलों एवं रेहड़ी वालों को हटाया. जिला प्रशासन के रुख का दुकानदारों ने विरोध भी किया मगर सुरक्षा बलों की तैनाती देख वे सहम गए और स्वेच्छा से अपने- अपने दुकानों को हटाने में जुट गए. जो अड़े रहे उन्हें जबरन हटाया गया. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन