चाईबासा : चाईबासा के गोइलकेरा के जंगलों से सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 4 आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने आईईडी बम सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए लगाया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने खोजकर उसे निकाल लिया और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया.
सुरक्षाबलों के हाथ अगर आईईडी बम नहीं लगती तब नक्सली एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
डेढ़ माह में 100 से अधिक आईडी बम बरामद किया गया
पिछ्ले डेढ़ माह के भीतर चाईबासा जिला के जंगल से सुरक्षा बल के जवानों ने 100 से अधिक आईईडी बम बरामद कर चुके हैं. शुक्रवार को भी पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना अंगर्तत मेरेलगाड़ा वनग्राम से सुरक्षा बलों ने 4 आईईडी बम बरामद किया है.
लगातार चलाया जा रहा है अभियान
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. सुरक्षा बलों की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान के क्रम में ही गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगढ़ा के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा 4 आईईडी विस्फोटक लगाये गये थे, जिसे सुरक्षा बलों के ने बरामद किया.
यह टीम कर रही थी काम
बरामद आइईडी बम में 5 किलो ग्राम का एक व 3 किलो ग्राम के तीन बम शामिल है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, बम निरोधक दस्ता झारखण्ड जगुआर, कोबरा 203 बटालियन व सीआरपीएफ 60 बटालियन शामिल थी.